समस्तीपुर में अपराधी हुए बेलगाम, दिनदहाड़े पिता-पुत्र की गोली मारकर की हत्या

समस्‍तीपुर। बेखौफ अपराधियों ने ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा उत्तरी पंचायत में शनिवार की शाम में  पिता-पुत्र की हत्या गोली मारकर कर दी। मृतकों में वार्ड नौ के निवासी पप्पू ठाकुर (60) और उनके पुत्र गणेश कुमार ठाकुर (30) हैं। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा था। गोली मारनेवाला अपराधी दूर का रिश्तेदार बताया गया।
इलाके में इसकी खबर मिलते ही लोग हंगामा करने लगे। शवों को उठाने गई पुलिस प्रशासन को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने का प्रयास किया तो ग्रामीण उबल पड़े। वे शवों को सड़क पर घेर कर खड़े रहे। ग्रामीण डीएसपी के पहुंचने के बाद ही शवों को उठने देने पर अड़े रहे। पुलिस बल के साथ डीएसपी समझाने में जुटे थे।घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि कुछ अपराधी तत्व बिना नंबर की मोटरसाइकिल के पप्पू ठाकुर के दरवाजे पर लगाता था। शनिवार को भी वह अपनी बिना नंबर की होंडा शाइन मोटरसाइकिल लगाने की कोशिश में था। उसे देखते ही पप्पू ठाकुर ने विरोध शुरू किया। इसी बात पर विवाद बढ़ा तो उसने घर के पास ही प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क पर पिता-पुत्र को गोलियां मारीं। पप्पू ठाकुर की छाती में एक गोली और सिर में दो गोलियां लगीं। वहीं, पुत्र की छाती और पसली में दो गोलियां लगीं। पप्पू ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, गणेश ठाकुर को ग्रामीणों ने पहले प्रखंड अस्पताल मोरवा पहुंचाया।लेकिन, वहां चिकित्सक के नहीं होने के कारण उसे इलाज के लिए समस्तीपुर ले जाया गया। वहां पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई। इसके बाद शव को बोलेरो पर लादकर घटनास्थल पर लाया गया। सूचना के बाद सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार, ताजपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य और समस्तीपुर जिला पुलिस सहित चार थाने के पुलिस पहुंची। सदर डीएसपी ने बताया कि अपराधी की पहचान कर ली गई है। उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी होगी। पुलिस छापेमारी कर रही है। लोकसभा उपचुनाव में व्यस्त होने के कारण एसपी नहीं पहुंचे थे।

 

रिपोर्टः संजय ज्योति

You may have missed