December 22, 2024

प्रशासनिक तैयारियां पूरी, गया में कल से शुरू हो जाएगा पितृपक्ष मेला

अमृतवर्षाः गया में हर वर्ष आयोजित होने वाला पितृपक्ष मेला कल से शुरू हो रहा है। मेले को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कल बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी इस पितृपक्ष मेले का उद्घाटन करेंगे।इस मौके पर कई मंत्री और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं.

श्रद्धालुओं के लिए किये गये हैं बेहतर इंतजाम
स्थानीय पंडा राजेंद्र सिजुआर ने बताया कि मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा साफ सफाई की गई है. यात्रियों के आवासन, चिकित्सा, पेयजल बिजली की समुचित व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यात्रियों को कहीं कोई परेशानी ना हो इसके लिए मंदिर के बाहर संवाद सदन समिति के पास नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां सभी प्रकार की जानकारी तीर्थयात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी.मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है. विष्णुपद मंदिर परिसर में बड़ा सा पंडाल बनाया गया है. जहां मेला का विधिवत उद्घाटन होगा. आगामी 8 सितंबर तक चलने वाले इस मेला में प्रतिदिन भजन, कीर्तन व प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. साथ ही फल्गु नदी स्थित देवघाट पर प्रतिदिन फल्गु महाआरती होगी.

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed