फतुहा : पिकअप वैन ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
फतुहा। रविवार की सुबह लगभग आठ बजे पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ गांव के पास फोरलेन पर एक पिकअप वैन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार दो लोग बीच सड़क पर फेंका गये। बाइक सवार एक 40 वर्षीय युवक की हेड इंजरी रहने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। मृतक की पहचान नालंदा जिले के कराय परशुराय निवासी 40 वर्षीय रघुवीर साह के रुप में हुई है। वहीं जख्मी युवक गौरीचक थाना क्षेत्र के सहोरा निवासी शौर्य दीप कुमार है।
बताया जाता है कि मृतक का ससुराल सहोरा गांव में था। वह वहीं से जख्मी युवक शौर्य दीप कुमार के साथ बाइक द्वारा अपने गांव कराय परशुराय लौट रहा था तभी भिखुआ गांव के पास फोरलेन पर एक पिकअप वैन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जब दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े तो पिकअप वैन मृतक को रौंदते हुए भाग निकला। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।