रांची के मंदिर में पूजा कर रहा था बिहार का वांटेड क्रिमिनल, एसटीएफ ने उठाया
पटना। राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में बिहार एसटीएफ टीम ने एक अपराधी को स्वर्णरेखा नदी तट स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। युवक जैसे ही सुरेश्वर धाम मंदिर से पूजा कर बाहर जैसे निकला पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोच लिया। फिर उसे स्कॉर्पियो वाहन में बैठाकर निकल गया। हालांकि पुलिस ने इस सम्बंध में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है। लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक कुख्यात अपराधी अमित पांडेय बताया जा रहा है। जिस पर कई मामले दर्ज है। सीतामढ़ी कोर्ट से वांरट भी निकला है। मिली जानकारी के अनुसार युवक पर धारा 302 आर्म्स एक्ट सहित कई मामला मोतिहारी जिले में दर्ज है। फिलहाल राँची में नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बस्ती में छुपकर रह रहा था।पुलिस को तकनीकी जांच में आरोपी का राँची में लोकेशन मिलने के बाद एसटीएफ टीम स्कॉर्पियो वाहन से मंदिर के पास पहुँची और उसे दबोच लिया है।युवक का नाम अमित पांडेय उर्फ ब्रजेश बताया जा रहा है। युवक की गिरफ्तारी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। गिरफ्तार अमित पांडेय हर दिन की तरह आज भी पूजा करने मंदिर पहुँचे थे। इसी बीच करीब साढ़े 11 बजे बिहार एसटीएफ की टीम भी मंदिर के आसपास पहुँचे हुए थे। जैसे ही अमित मंदिर से बाहर निकला और फूल दुकान में पैसे देने के लिए गया। उसी दौरान एसटीएफ ने घेर लिया और जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर नामकुम थाना ले गया।इधर युवक को कुछ लोगों के द्वारा जबरन स्कॉर्पियो में बैठाता देख तुरन्त पुलिस को सूचना दे दिया। और अपहरण होने की बात आग की तरह आसपास में फैल गया। मौके पर चुटिया और नामकुक पुलिस पहुँच गई। लेकिन कुछ देर बाद पुलिस को सही जानकारी मिल गई। सीसीटीवी में गिरफ्तारी की पूरी घटना कैद हुई है। जिस युवक को पुलिस ने दबोचा है। लाल रंग का कुर्ता और सफ़ेद पैजामा पहने हुए हैं।वहीं पुलिस वाले भी सभी सिविल ड्रेस में हैं।इधर कागजी प्रक्रिया के बाद अमित को लेकर एसटीएफ़ की टीम मोतीहारी के लिए रवाना हो गई है। एसटीएफ़ टीम का नेतृत्व कोई पुलिस अधिकारी विनोद कुमार कर रहे थे।