पूर्वी चंपारण के चकिया में 10वीं की छात्रा को घर उठाया, बगीचे में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, फिर जानें आगे क्या हुआ

चकिया (पूर्वी चंपारण)। जिले के चकिया थाना क्षेत्र में 10वीं की छात्रा को 17 अगस्त की रात को जबरन घर से उठा लिया, इसके बाद बगीचा में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

अपराधी यहीं तक नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने पीड़िता के परिजनों को घर में तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा, जिससे थाने को पता न चल सके। अपराधियों के यहां से भाग शुक्रवार को पीड़िता के परिजन थाने पहुंचे और घटनाक्रम बताया।
इसके बाद मां के आवेदन के आधार पर थाने में एफआईआर की गई। वहीं, पुलिस छात्रा की मेडिकल जांच कराकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पीड़िता की मां के अनुसार लड़की नाबालिग है, उसकी उम्र 17 साल है। वह 10वीं में पढ़ती है। 17 अगस्त की रात को आरोपियों ने घर से अगवा कर लिया।
वहीं, इस मामले में चकिया थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर करने के बाद छात्रा की मेडिकल जांच व कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।