पटना हाईकोर्ट में अब सप्ताह में चार दिन होगी फिजिकल सुनवाई, 27 सितंबर से होगी शुरुआत

पटना । कोरोना महामारी के चलते पटना हाईकोर्ट में लंबे समय से फिजिकल सुनवाई नहीं हो रही है, पर अब हाईकोर्ट में फिर से चालू होने वाला है। अब सप्ताह में चार दिन हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई होगी। 27 सितंबर ये शुरू होगा।

पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व अन्य न्यायाधीशों के साथ समन्वय समिति की मंगलवार को बैठक हुई। इसमें फिजिकल सुनवाई को चालू करने फैसला लिया गया। फिजिकल सुनवाई हफ्ते में चार दिन होगी। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

हाईकोर्ट में केवल उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति होगी, जिनके मुकदमे की सुनवाई होनी है। इसके लिए पास भी जारी होगा। कोर्ट के तीन गेटों पर समन्वय समिति के पदाधिकारी तैनात रहेंगे। कोरोना नियमों की अनदेखी नहीं की जाएगी।

हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई को लेकर फैसला होने के बाद एडवोकेट एसोसिएशन, लायर्स एसोसिएशन और बार एसोसिएशन की समन्वय समिति के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने बताया कि 27 सितंबर से फिजिकल सुनवाई को मंजूरी मिल गई है।

हफ्ते में चार दिन फिजिकल कोर्ट होगा। सोमवार से लेकर गुरुवार तक कोर्ट में फिजिकल सुनवाई हो सकेगी।  हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई बंद होने से वकील इस पर नाराजगी भी जता रहे थे। कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद अब हाईकोर्ट में इसे शुरू करने का फैसला किया है।

You may have missed