November 24, 2024

फुलवारीशरीफ में आयोजित इफ्तार पार्टी में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की अमन चैन की दुआ

फुलवारी शरीफ (अजित कुमार)। फुलवारी शरीफ के जदयू राष्ट्रीय महासचिव विधायक श्याम रजक और नगर परिषद के सभापति मो आफताब आलम की ओर से आयोजित दावत ए इफ्तार में शनिवार को के एम कम्युनिटी सेंटर के नेमत महल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए । विधायक श्याम रजक और मो आफताब आलम ने सीएम को टोपी और रूमाली देकर खैरमकदम किया । इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने इफ्तार में शामिल होकर एक साथ रोजा खोला | साथ ही इसमें खानकाह ए मुजिबिया के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी , विधान सभा अध्यक्ष विजय चौधरी , सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ,पूर्व विधान पार्षद गुलाम गौस ,जदयू प्रवक्ता संजय सिह सहित कई उलेमा सामाजिक क्षेत्र के नुमाइंदों ने शिरकत की । मुख्यमंत्री ने इफ्तार में शामिल होकर रोजेदारों के लिए दुआ भी की |सीएम ने कहा कि रमजान का महीना भारतीय सभ्यता संस्कृति का महान पर्व है | इफ्तार से सामाजिक सद्भाव और सामाजिक भाईचारे को मजबूती मिलती है |
विधायक रजक ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों ने इफ्तार में शामिल होकर देश की गंगा-जमुनी तहजीब व कौमी एकता की मिसाल पेश की |
नगर परिषद चेयरमैन अफताब आलम ने कहा कि इफ्तार के आयोजन से नफरतें मिटती हैं तथा प्यार, मोहब्बत व भाईचारे का पैगाम मिलता है. । इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में रोजेदार और समाजिक क्षेत्र के नुमाइंदो ने शिरकत की | सीएम के दावत ए इफ्तार में शामिल होने को लेकर तमाम प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा ।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed