फुलवारीशरीफ में दो चोर को लोगों ने पकड़ा,लोडेड कट्टा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ।नगर के ताज नगर मुहल्ला में चोरी की नियत से पहुंचे दो बदमाशो को नागरिको ने दबोच लिया।दोनों के पास लोडेड कट्टा देख नागरिको का गुस्सा भड़क गया और बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। चोरो की पिटाई की खबर पाकर पहुंची थाना की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया की ताज नगर में चोरी करने पहुंचे फुलवारी के कस्साई टोला इमामबाड़ा निवासी मो गोलू और बिहार शरीफ निवासी मो राजू को लोगों ने पकड़ लिया था। दोनों चोर आसपास के इलाकों में घूम घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए थे।सूचना के अनुसार कट्टा से लैस होकर वह इलाके में लूटमार की घटना को भी अंजाम दे सकते थे।लोगों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया।तलाशी के दौरान गोलू के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है ।पूछताछ में दोनों ने बताया की वे दोनों घूम घूम कर इलाके में चोरी करने जाते हैं इसी दौरान पकड लिए गये।पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
