फुलवारीशरीफ में बड़ी वारदात,रईस घराने में भीषण डाका पुलिस जुटी तफ्तीश में

फुलवारीशरीफ।(अजित कुमार) शहर के बड़े रईश घराने स्व ईश्वरी सिंह के बेटे प्रदीप सिंह के घर आधी रात घुसे आधा दर्जन बदमाशो ने परिवार वालों को बंधक बनाकर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम देकर पुलिस गश्ती की पोल खोल दी। चर्चा है कि हथियार के बल पर परिवार वालों को कब्जे में करके डकैतों ने बेशकीमती जेवरात और अन्य कीमती सामानो की लूटपाट की है।पटना के बंका घाट में ईंट भट्ठा और बेली रोड सगुना मोड़ के पास मण्डपम हॉल के संचालक है प्रदीप सिंह। घटना की जानकारी पाकर मौके पर सिटी एसपी,डीएसपी,थानेदार दल बल के साथ पहुंचकर पीड़ित परिवार से पूछताछ करने में जुटे। पुलिस ऑफिसर तहकीकात में जुटे हैं कि आलीशान बंगले के किस हिस्से से डकैतों का दल भीतर दाखिल हुआ । बताया जा रहा है कि आलीशान बंगले के दक्षिणी हिस्से से चहारदीवारी फांदकर बदमाशों का गिरोह घुसा । पुलिस को बदमाशो के लूटपाट के बाद भागने के दौरान छूट गया चप्पल भी बरामद हुआ है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। फिलहाल पीड़ित परिवार के मुखिया प्रदीप सिंह ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। प्रदीप सिंह ने कहा कि अभी बात करने की स्थिति में नही है । पुलिस अफसरों से बात कर लीजिएगा। प्रदीप सिंह के घर बडी वारदात की जानकारी पाकर प्रख्यात सर्जन डॉ सहजानन्द प्रसाद सिंह भी पीड़ित परिवार के पास पहुंचे है । कोई भी मीडिया से बात करने से साफ मना कर दे रहे हैं। चर्चा है कि इतने बड़े घराने में जो सम्पती लूटपाट हुई है उसकी कीमत करोड़ो में हो सकती है। हालांकि पीड़ित परिवार यह नही बता पा रहे हैं कितने की राशि की सम्पती की हुई है। अभी इसका आकलन किया जा रहा है । आला पुलिस अधिकारी तफ्तिश में जुटे हैं।

You may have missed