फुलवारी शरीफ के कई मोहल्लों में जलजमाव के कारण आम जनजीवन हुआ नारकीय

फुलवारीशरीफ।राजधानी में मुसलाधार बारिश हुए कई दिन बीत जाने के बाद भी ही सम्पतचक ब्लॉक अंतर्गत शाहपुर, जकरियापुर, खेमनीचक में पानी लगातार बढ़ रहा है, अभी भी कमर तक पानी के जल जमाव से जूझ रहे लोगों की परेशानियों का समाधान करने के लिए कोई सरकारी पहल नही हो पा रही है।शहर के कई इलाकों से पानी निकल गया, तो कहीं अब भी जलजमाव से लोग परेशान हैं. लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है की यहाँ के लोगो को दोहरी मार झेलना पड़ रहा है।पहले से ही बारिश के पानी जमा था उसपर पटना शहर के जल जमाव की निकासी का पानी भी इन इलाके में पानी छोड़ा गया।खेमनीचक, आदर्श कॉलोनी, यमुना विहार कोलोनी ,नया चक, शाहपुर , शेखपुरा पिपरा , मंगल चौक सहित कई मुहल्लों में कमर तक पानी जमा हो गया है।दशहरे के जश्न के बीच इन इलाकों में अब भी दो से तीन फुट पानी सड़कों से लेकर मुहल्लों तक में जमा है, जो सड़ कर काला हो गया है।जल निकासी नही हो पाने से पानी काला होकर उससे दुर्गन्ध आ रही है ।घर से लेकर गली मुहल्ले में भारी जल जमाव से जूझ रहे लोगों को नारकीय जिंदगानी जीने को मजबूर होना पड़ रहा है ।स्थानीय लोगों का कहना है की कोई जन प्रतिनिधि इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नही देने आ रहे है।निगम और  जिला प्रशासन के कर्मियों और अधिकारी ढूंढने से भी नजर नही आ रहे है।लोगों को डर है की कहीं अब इस काले पानी से महमारी फैलने का असार बढ़ गया है।

You may have missed