फुलवारी में स्कूटी सवार युवती से झपट्टा मार उड़ा लिया पर्स,लफंगे को खदेड़ती रही युवती मूकदर्शक बने रहे लोग

फुलवारीशरीफ । शहर में महिलाओं व युवतियों को अब अकेले चलना भी दूभर हो गया है । फूलवारी शहर के भीतरी रोड सदर बाजार में नगर थाना से चंद फलाँग दूर महत्वाना के पास दिन दहाड़े स्कूटी सवार युवती से लफंगे ने पर्स झपट्टा मार उड़ा लिया। भाग रहे लफंगे के पीछे युवती अपनी स्कूटी छोड़ खदेड़ती रही लेकिन तेजी से भाग रहा लफ़ंगा महत्वाना मुहल्ले की गली में गुम हो गया। अति व्यस्ततम बाजार में सैंकड़ो लोगो की भीड़ के बीच युवती पर्स झपटकर भाग रहे लफंगे के पीछे दौड़ लगा दी लेकिन लोगो की संवेदना इस कदर समाप्त हो चुकी है कि भीड़ में से किसी भी लोगो ने उस युवती की मदद करने ही हिम्मत नही जुटाई। काफी दूरी तक युवती बदमाश को खदेड़ती रही और लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने शोर तक नही मचाया। गालियों में गुम हो चुके लफंगे को पकड़ पाने में नाकाम युवती फूटफूटकर रोने लगी । भरे बजार रोती बिलखती युवती को घेरे संवेदनहीन लोगो की भीड़ केवल उसे थाना जाने की बात कहकर अपने रास्ते निकल लिए। समाज के लोगो को यह कब सद्बुद्धि आएगी की हर काम केवल थाना पुलिस के भरोसे छोड़ना सही नही है । अगर भीड़ में शामिल लोग जरा सी हिम्मत जुटा पाते तो पर्स झपटकर भाग रहा लफ़ंगा पकड़ा जाता । खगौल के जमालुद्दीनचक की रहने वाली पीड़ित युवती आयशा ने बताया कि उसके पर्स में केवल 2900 रुपये ही थे जो लफ़ंगा लेकर भाग गया।युवती ने बताया कि झपट्टा मारने वाला लफ़ंगा बच्चा ही था जो तेजी से महतवाना मुहल्ले में भाग गया। बता दें शहर में लफंगे बदमाश गिरोह के शातिर सदस्यों में कम उम्र के लड़के महिलाओ और युवतियों को सॉफ्ट टारगेट मानकर उन्हें आसानी से शिकार बना लेते हैं । स्थानीय लोंगो की माने तो दर्जनों छिनतई और झपट्टा मार कर पर्स मोबाइल बैग आदि ले उड़ने की घटनाओं से खासकर महिलाओं और युवतियों में दहशत का माहौल कायम है। पुलिस प्रशासन केवल घटना के बाद इलाके के लोंगो से पूछताछ करने औऱ सीसीटीवी का सहारा लेने में ही लगी रह जाती है । जबतक पुलिस एक मामले को सुलझाने में जुटती है तबतक दूसरी वारदात हो जाती है।
वारदात की जानकारी मिलने पर थानेदार रफिकुर रहमान ने बताया कि घटनास्थल पर क्विक मोबाइल के जवान को भेजा गया है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज निकालकर बदमाश का पता लगाने में जुटी है।
