February 6, 2025

फुलवारी के नोहसा में बच्चा चोर की पिटाई, डीएसपी ने की थाना में बैठक


फुलवारी शरीफ | बच्चा चोर के नाम पर लोगों की पिटाई का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है | नोह्सा में सोमवार को एक बच्चे ने एक युवक के देख शोर मचा दिया की यह अभी मेरे छोटे भाई को जबरन ले जा रहा था | फिर क्या था ,चोर-चोर का हल्ला सुनकर लोग मौके पर जुट गए और उस युवक को पीटने लगे | देखते ही देखते दर्जनों की भीड़ ने बच्चा चोर के नाहक अफवाह में उसे पीटने लगे | इसी बीच किसी ने थाने को खबर कर दिया और मौके पर दल बल के साथ पहुंचे थानेदार रफिकुर्ररहमान ने उसे भीड़ के चंगुल से अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए एम्स भेजा गया  | पूछताछ में पता चला की जिस युवक को लोगो ने बच्चा चोर कहकर पिट रहे थे वह चोरी के मामले में जेल जा चूका सादाब है |वह साइकिल चोर है । एक माह पहले मौर्य बिहार कोलोनी में एक घर में साइकिल चोरी करते रंगे हाथ पकडा गया था ।  थानेदार ने बताया की कोई बच्चा चोरी नही हो रहा था | पकडे गये युवक से पुछताछ किया जा रहा है |
वही फुलवारी शरीफ थाना पहुंचे डीएसपी ने स्थानीय जन प्रतिनिधिओ के साथ बैठक की |डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने लोगों को बच्चा चोर की अफवाहों से बचने की अपील करते हुए कहा की बच्चा चोरी की घटना मात्र अफवाह है। इस तरह का मामला यदि आपलोगों के सामने आये तो तुरंत थाना पुलिस को इसकी सूचना दें । संदेह में कोई व्यक्ति पकड़ाता है तो उसे पुलिस के हवाले कर दें । कानून को अपने हाथों में ना लें और ना ही ग्रामीणों को लेने दें । मोब लिंचिंग जैसी घटना को रोकने  के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे होना होगा इसके लिए लोगो को जागरूक करना होगा । आफवाह और मोब लिंचिंग को रोकने और इसके लिए प्रचार प्रसार के लिए अनाउन्सिंग  और चौक चैराहो पर बैनर पोस्टर लगाया जायेगा।  उधर बेउर के चिलबिल्ली ग्राम में प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी ने ग्रामीणों के बीच बच्चा चोरी के अफवाहों से बचने के लिए जगरूकता बैठक की | जागरूकता बैठक में बेउर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सहित अन्य जन प्रतिन्धियो ने भी भाग लिया | प्रमुख ने कहा की  मोब लिंचिंग जैसी घटना को रोकने  के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे होना होगा इसके लिए लोगो को जागरूक करना होगा । समाज के हर तबके के लोगों को आगे आकर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखना पड़ेगा

You may have missed