फुलवारी के निगम कॉलोनी में सिर्फ बच्चों के लिये खुला क्रिकेट एकेडमी
पटना। राज्य में 17 वर्षों के क्रिकेट के वनवास खत्म होते ही भद्र जनों का खेल ट्रैक पर लौट आया। इस दौरान क्रिकेट को जिंदा रखने में विभिन्न एकेडमी अहम भूमिका निभाये। रणजी की मान्यता मिलने के बाद एमएस धौनी, पठान सहित कई एकेडमियां खुलीं। वहीं अब सिर्फ बच्चों के लिये यूएसएएन किड्स स्कूल क्रिकेट एकेडमी की शुरूआत रविवार को राजधानी में की गयी। फुलवारी अंतर्गत निगम कॉलोनी में स्थित एकेडमी का उदघाटन 2011 में अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके नेशनल क्रिकेटर रूपक कुमार ने किया। मौके पर प्रशिक्षक सुधीर कुमार, नीरज कुमार, रीतेश कुमार, नितेश कुमार, रौशन, विजय कुमार जैसे क्रिकेटर और अन्य लोग उपस्थित थे। एकेडमी को क्रिकेट का नर्सरी भी कहा जा सकता है, जहां 12 वर्षों तक के बच्चों को इस खेल की प्रारंभिक शिक्षा दी जायेगी। कोच जय किशोर कुमार और निदेशक नीतीश सिंह की देखरेख में एक टर्फ और एक ही कंक्रीट विकेट बनाये गये हैं, जहां मात्र 30 प्रशिक्षुओं को बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण का प्रशिक्षण दो सत्रों में सुबह और शाम में दिया जायेगा। इतने कम बच्चों को रखने के पीछे का कारण कोच ने बताया कि भीड़ बढ़ाना हमारा मकसद नहीं है। हम चाहते हैं कि सभी के साथ न्याय हो और उन्हें आगे बढ़ने में कोई मुश्किल का सामना नहीं करना पड़े।