February 6, 2025

बड़ी खबर: पुलिस की सतर्कता से फुलवारीशरीफ दहलने से बचा

मुहर्रम के अखाड़ा में बम मारने की थी प्लानिंग, युवक गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ। पुलिस की सतर्कता से फुलवारीशरीफ दहलने से बच गया। मुहरर्म की दसवी तारिख को बैतुलकरीम मस्जिद के अखाड़े में बम मारने की प्लानिंग थी। इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने त्वारित कारवाई करते हुये एक युवक को बम के साथ बैतुलकरीम मस्जिद के आसपास से गिरफ्तार कर लिया। बाइक पर सवार दूसरा युवक फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक ताजनगर और बैतुलकरीम मस्जिद के अखाडो में हर साल मार पीट हुआ करता है। पिछले साल ताजनगर अखाडे में भी मारपीट हुयी थी। इसी का खुन्नस लिये ताजनगर निवासी 21 वर्षीय युवक वकार ने अपने एक अन्य मित्र के साथ प्लानिंग किया के इस साल बैतुलकरीम के अखाडे में बम मार देना है। वकार और उसके एक मित्र ने बाइक से पटना के इलाके से बम लेकर शुक्रवार की सुबह ले आया। किसी तरह बम लाने की सूचना पुलिस को लग गयी। पुंलिस ने तुरंत कारवाई करते हुये ताजनगर मे छापेमारी करने लगी। इस क्रम में पुलिस ने एक बाइक से जा रहा वकार और उसका मित्र को पकड़ा। वकार के पास से एक देशी निर्मित बम मिला मगर उसका मित्र बाइक लेकर फरार हो गया। गिरफ्तार युवक पीरबहोर थाने से शराब मामले मे जेल जा चुका है और वह मनीष मल्लिक के बाइर्कस गैंग का सक्रिय सदस्य भी है। थानेदार मो. कैसर आलम ने बताया कि वकार ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि बैतुलकरीम मस्जिद के अखाड़े में बम मारना था। पुलिस को यह पता लगा लिया है कि पटना में किस ने बम दिया है। बरामद बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते के पास ले जाया गया है।

You may have missed