फुलवारी में युवक को गोलियों से किया छलनी, बुझा घर का चिराग
फुलवारीशरीफ। राजधानी के फुलवारी अंतर्गत जानीपुर के भेलूरा-रामपुर के 22 वर्षीय निवासी विशाल कुमार, पिता कामाख्या सिंह की बुधवार की रात दस बजे के आसपास गोली मार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। विशाल उर्फ शिबू की हत्या उस वक्त की गयी जब वह अपने घर से बोरिंग पर पटवन देखने जा रहा था। ब्रह्मस्थान के समीप एसटी सेवरेन स्कूल के पीछे विशाल का बोरिंग है। गोली चलने की आवाज सुनकर जब गांव के लोग खेतों की ओर दौड़े तो देखा कि दो बाइक तेजी से खरंजा रोड वारदात स्थल से निकला और खगौल की ओर भाग गया। खरंजा रोड में ही विशाल की खून से लथपथ शव को देखकर लोगों में सनसनी फैल गयी।
विशाल की हत्त्या की खबर मिलते परिजन दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचकर विलाप करने लगे वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात में खाना खाने के बाद शिबू अपने घर से बोरिंग पर हो रहे पटवन देखने के लिये चला था। इस बीच दो बाइक पर सवार आधे दर्जन अज्ञात बदमाशों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया। शिबू को अपराधियों ने तीन गोली मारी जिनमे दो चेहरे पर और एक गोली छाती में लगी। वहीं घटनास्थल के बारे में बताया गया कि ब्रह्मस्थान से खरंजा रोड जो रामपुर तक पहुंची है, उसी रोड में वारदात हुयी। ब्रह्मस्थान और आसपास के ग्रामीणों ने गोली चलने की आवाज पर देखा कि उस रोड से दो बाइक सवार तेजी से निकला और मेन रोड खगौल की ओर भाग निकला। मृतक विशाल उर्फ शिबू मां-पिता का इकलौता बेटा था। बेटे के शव को देखकर मां छाती पीट-पीट विलाप करती रही, वहीं एकलौते भाई की हत्या से उसकी तीन बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। किसान पिता की हालत बुढ़ापे का एकमात्र सहारा छीनने से स्थिति पागलों सी हो गयी है। इस संबंध में जानीपुर थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि अज्ञात अपराधियों की तलाश जारी है। हत्या के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।