कैमरेबाजी के शौकीन हैं तो आपके लिए है 15 हजार जीतने का मौका, बस खबर पूरी पढ़िएगा
अमृतवर्षा पटनाः तस्वीरों को कैमरे के कैदखाने में कैद करने वाले कैमरेबाजों के लिए सुनहरा मौका है। बस यह खबर पूरी पढ़ लिजिए सब समझ में आ जाएगा। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम और पर्यटन विभाग विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) के मौके पर बिहार के जनमानस को पर्यटन के प्रति जागरूकता पैदा को लेकर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन की तैयारी में जुटी हैं. अगले सप्ताह तक प्रतियोगिता की तारीख का एलान होगा. प्रतियोगियों से ई-मेल के माध्यम से फोटोग्राफ की गुणवत्ता के आधार पर विजेताओं का चयन किया जायेगा. इसके विजेताओं को 15 हजार रुपये दिये जायेंगे. चयनित प्रतिभागी को 27 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुरस्कार प्रदान करेंगे. इसके अलावा विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर योगा का कार्यक्रम गोलघर और विश्व विरासत स्थल पर संपन्न होगा. मेडिटेशन का कार्यक्रम बुद्ध स्मृति पार्क (पटना) और बोधगया स्थित माया सरोवर में आयोजित किया जायेगा. एक दिवसीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सभी जिलों में होगी. 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवारा का आयोजन होगा. स्कूली बच्चों के साथ स्वयंसेवी संस्था के सदस्य और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग भाग लेंगे.