November 21, 2024

दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश फोगाट का हुआ जोरदार स्वागत, जय हिंद के लगे नारे, उमड़ी भीड़

  • साथी पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया को गले लगा कर हुई इमोशनल, फाइनल में वजन के कारण हुई थी डिसक्वालीफाई

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान पेरिस से भारत वापस लौट आई हैं। वो 17 अगस्त की सुबह दिल्ली के इंदीरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर लैंड हुई हैं। उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया, जिसमें भारत के ओलंपिक मेडल विजेता रह चुके बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी पहुंचे हैं। विनेश का एयरपोर्ट पर खूब नाच-गाने के साथ स्वागत हुआ है। इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी नजर आए। बजरंग और साक्षी से मिलकर विनेश अपने आंसूओं पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और फूट-फूट कर रोने लगी। वहीं विनेश के वापसी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह गाड़ी में दिखाई दे रही हैं और इस दौरान भी उनकी आंखें नम है। एयरपोर्ट पर विनेश के स्वागत के लिए फैंस और मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था। वह गाड़ी पर बैठकर एयरपोर्ट से निकली। इस दौरान उन्हें कई फूलों की मालाएं भी पहनाई गईं। पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने कुश्ती के 50kg वर्ग के फाइनल में पहुंचकर पहले गोल्ड मेडल की उम्मीद, मगर फाइनल के दिन 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। अधिक वजह होने के कारण उनके साथ-साथ करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया। विनेश के वापस आने से पूर्व उनके भाई हरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, “कुश्ती और इस खेल को पसंद करने वाले सभी लोग एयरपोर्ट पर विनेश का स्वागत करने आ पहुंचे हैं। हर क्षेत्र से लोग विनेश का जोरदार स्वागत करने के लिए आ रहे हैं। गांव में विनेश के भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है। विनेश को वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था और इस वजह से वह फाइनल में भी हिस्सा नहीं ले सकी। हालांकि उन्होंने आखिरी दम तक वजन कम करने के लिए सारे तरीके अपनाए लेकिन फाइनल की सुबह वह तय वजन तक नहीं पहुंच सकी। विनेश ने वजन कम करने के लिए खून निकलवाया, बाल कटवाए और लगातार कई घंटों तक एक्सरसाइज की थी, एक समय ऐसा भी आया था, जब उनके कोच को लगा था कि इतना ज्यादा प्रयास करने के कारण पहलवान की मौत भी हो सकती है। ओलंपिक में पदक जीतने का सपना चकनाचूर होने के बाद संन्यास का ऐलान करने वाली विनेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उनके इस सफर में साथ देने वाला का धन्यवाद किया और ये भी संकेत दिए हैं कि वह कुश्ती में वापसी करने वाली हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed