सकरैचा में पीएचडी विभाग की उदासीन रवैया के कारण रोज लाखों लीटर पानी हो रहा है बर्बाद
फुलवारी शरीफ। एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर घर को नल का शुद्ध जल पहुँचाने के लिए करोड़ों की योजना चला रहे हैं, साथ ही बिहार सरकार की ओर से लगातार लोगों की बीच जागरूकता अभियान चलाकर पानी और हरियाली बर्बादी रोकने का काम हो रहा है। वहीं राजधानी पटना से पन्द्रह किलोमीटर दूर फुलवारी शरीफ प्रखंड के सकरैचा गाँव में तीन जगहों पर सप्लाई पाईप में में लीकेज होने की वजह से वहां प्रतिदिन लीटर लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। प्रखंड स्तर के अधिकारियों की नजर इस गाँव में लगातार आवजाही के दौरान पड़ने के बावजूद पानी की बर्बादी रोकने का इंतेजाम नहीं किया जा रहा है। पीएचईडी विभाग की उदासीनता से यहाँ रोजाना शुद्ध पीने योग्य पानी की बर्बादी हो रही है। पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से हो रहे पानी की बर्बादी के कारण लाभुकों के घरों तक पानी सही ढंग से नही पहुंच रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थनीय ग्रामीणों का कहना है की कई बार प्रखंड में अधिकारियो को जानकारी दी गयी लेकिन लीकेज पाइप की मरम्मती नहीं कराया गया, जिससे पानी की बर्बादी हो रही है। इतना ही नहीं लीकेज पाइप से बहता पानी पास के खेतो में जाकर दलदली बना दे रहा है। जिससे खेती किसानी में भी परेशानी होती है।