December 12, 2024

पीयू मे पीजी नामांकन की तारीख बढ़ी, अभ्यर्थी अब 18 तक करें आवेदन

पटना। पीयू ने पीजी नामांकन के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब छात्र- छात्राएं 20 जुलाई तक नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, वोकेशनल पीजी कोर्स, एमएड, एलएलएम, एलएलबी, एमलिब में नामांकन के लिए 18 जुलाई तक नामांकन की तिथि थी, जिसे अब दो दिन और बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया गया है। स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि पीजी में 4000 से अधिक आवेदन आए हैं। इच्छुक विद्यार्थी पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट pup.ac.in पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक आवेदन के लिए 1100 रुपए शुल्क रखा गया है। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करते समय ही आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। पीयू के विज्ञान, समाजिक विज्ञान और मानविकी संकाय के सभी विषयों में रेगुलर प्रोग्राम और वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए 3901 आवेदन आए हैं। विश्वविद्यालय में पीजी के विभिन्न कोर्सों में 1803 स्वीकृत सीटें हैं। पटना यूनिवर्सिटी में एलएलएम में 20, इकोनोमिक्स में 140, हिंदी में 80, संस्कृत में 40, हिस्ट्री में 120, सोशियोलॉजी में 100, होम साइंस में 60, उर्दू में 40, मैथिली में 30, एमकॉम में 200, पर्शियन में 18, एमएड में 50, इंग्लिश में 70, फिलॉस्फी में 80, बॉटनी में 32, पॉलिटिकल साइंस में 82, केमिस्ट्री में 64, ज्योग्राफी में 84, साइकोलॉजी में 84, जियोलॉजी में 35, एंसिएंट हिस्ट्री एंड आर्कियोलॉजी में 80, अरेबिक में 18, बंगाली में 20, मैथमेटिक्स में 60, फिजिक्स में 50, स्टेटिस्टिक्स में 36, जूलॉजी में 40, पीएमआईआर में 50 और पीजी डिप्लोमा इन एडमिनिस्ट्रेशन में 20 सीटें हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed