November 8, 2024

PATNA : समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 विभूतियों को मिला शौर्य सम्मान

  • ‘बेटी है वरदान’ थीम आधारित कार्यक्रम में कलाकारों ने धमाकेदार प्रस्तुति से मोहा सबका मन

पटना। राजधानी पटना के कालिदास रंगालय में शनिवार को जब समाज के विभिन्न क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया तो एक पल के लिए ऐसा लगा कि बिहार में कला और कलाकारों का कोई अंत ही नहीं है। मौका था शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर सूत्रा इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट एवं श्रीकोण इंफ्रा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम का। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले बिहारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि देश के जाने-माने शिक्षाविद आनंद कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ. बिंदा सिंह, डॉ. निखिल रंजन चौधरी, चिरंजीव कुमार, डॉ. जूली बनर्जी, विभा सिंह, राजा चौधरी एवं सोमा चक्रवर्ती के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


कार्यक्रम की शुरूआत स्वागतगान के साथ हुई। कार्यक्रम में शिक्षाविद् अनामिका झा, डॉ. अभिनीत कुमार, डॉ. स्वेता सिंह, लीना तिवारी, डॉ. तनुश्री शुक्ला सहित 51 लोगों को समाज के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आगत अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पूर्व बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू नवगीत, सागरिका वर्मा, अभिनेता अभिनव पवन, आरव कुमार, रिक्की महान, सौम्या और बाल कलाकार लाडो बानी पटेल ने ‘बेटी है वरदान’ थीम आधारित कार्यक्रम में अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षाविद् आनंद कुमार ने कहा कि बिहार के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रभावशाली व्यक्तियों को एक मंच पर लाकर सम्मानित करना वास्तव में अपने बिहार को आगे बढ़ाने वाला कदम है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed