आरा में दारोगा के निजी चालक ने खुदकुशी, तीन महीने पहले हुई थी शादी
आरा। टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्वार्टर में दारोगा के निजी चालक ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही टाउन थाना इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के रफीगंज गांव के रवि राज उर्फ बिट्टू के तौर पर हुई है। वह एसआई का निजी वाहन चलाता था।
25 साल के युवक की पत्नी पुष्पा कुमारी ने बताया कि फेसबुक से दोनों की जान-पहचान हुई थी। इसके बाद बातचीत का सिलसिला बढ़ा व बातचीत प्यार में बदल गई। पहली बार दोनों 28 जनवरी को पटना में मिले। दूसरी बार 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर मुलाकात हुई। फिर मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा व एक महीने बाद 14 मार्च को उन्होंने फतुहा के कुंड मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद दोनों पटना सिटी में किराए का मकान लेकर रह रहे थे।
पुष्पा ने बताया कि दोनों के बीच दो महीने तक सबकुछ ठीक चला। बुधवार सुबह उनमें मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में पति रवि आरा चला गया। शनिवार सुबह उसे और परिवार को उसकी आत्महत्या की सूचना मिली। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को दाह संस्कार के लिए गांव ले आए। लगभग तीन महीने में ही फेसबुक से शुरू हुए इस प्यार का दर्दनाक अंत हो गया। हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि मृतक ने खुदखुशी क्यों की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।