December 22, 2024

लखीसराय में छठ व्रती को दूध वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले में एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी। घटना कवैया थाना क्षेत्र के हाजी मार्केट के समीप की है जहां शनिवार को अहले सुबह गंगा स्नान करने जा रही एक छठ व्रती को दूध वाहन ने ठोकर मार दी। महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतका की पहचान वार्ड नंबर 21 गौशाला गली निवासी चंदों मंडल की 60 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में की गयी है। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। छठ व्रत की तैयारी में जुटी एक व्रती की मौत सड़क हादसे में हुई है।कवैया थाना क्षेत्र के हाजी मार्केट के पास एक वाहन ने महिला को रौंद दिया। जख्मी हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन महिला की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 21 गौशाला गली निवासी चंदों मंडल की 60 वर्षीय पत्नी आशा देवी शनिवार की अहले सुबह गंगा स्नान करने के लिए ट्रेन पकड़ने लखीसराय स्टेशन जा रही थी। उसी दौरान एक मिल्क वाहन ने उसे शहर के हाजी मार्केट के समीप ठोकर मार दी। सड़क हादसे में जख्मी महिला को देखकर स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उस दूध वाहन को कब्जे में ले लिया।वाहन संख्या बी एच जी 440778 से यह हादसा हुआ है। वहीं महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया सदर अस्पताल में शुरू की गयी। इस संबंध में कवैया थानाअध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि महिला को ठोकर मारने वाली मिल्क वाहन को जब्त कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में सड़क हादसे में मौत के कुछ और मामले सामने आए हैं। पटना से सटे बाढ़ के पंडारक स्टेशन रोड़ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो युवकों की इस हादसे में मौत हो गयी। दोनों युवक सूरत की एक कंपनी में जॉब करते थे और त्योहार में छुट्टी लेकर अपने घर आए थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed