February 5, 2025

बीपीएससी कार्यलय के बाहर सहायक अभियंता अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, किडनी ले लो रिजल्ट दे दो के लगाये नारे

पटना। बीपीएससी की ओर से आयोजित सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी होने में हो रही देरी से अभ्यर्थी परेशान हैं। आयोग के दफ्तर के बाहर जमकर विरोध किया गया है। इस दौरान अभ्यर्थी अपने अपने हाथों में तख्ती लिए दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर रहे थे। तख्ती पर अभ्यर्थियों ने लिखा था कि किडनी ले लो रिजल्ट दे दो, ज्वाइनिंग दोगे कब…मर जाएंगे तब। इस तरह के बहुत सारे स्लोगन थे। दो वर्ष के बाद हाल ही में सितंबर महीने में आयोग के द्वारा अभ्यर्थियों की संशोधित सूची जारी की गई थी। अक्टूबर महीने में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन किया गया था। लेकिन, 15 दिन के बाद भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो पाया है। इससे अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। दो बार दस्तावेज सत्यापन होने के बाद भी अभी तक फाइनल मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो पाया है। हम सब इससे काफी परेशान हैं। अभ्यर्थी धीरज ने बताया कि दो दो बार रिजल्ट आने के बाद, दो बार डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन भी हो चुका है। लेकिन आयोग की ओर से फाइनल मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया गया है। आयोग हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। कोर्ट में मामला गया तब परेशान रहे और अब फाइनल रिजल्ट जारी नहीं हो रहा है। इसके लिए परेशान है। सहायक अभियंता की वैकेंसी 2019 में आई थी। 2022 में आयोग की ओर से परीक्षा आयोजित हुई थी। 15 जून 2022 को परिणाम जारी किया गया था। 1 जुलाई 2022 को सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन कराया गया था। लेकिन वेटेज को लेकर मामला पटना हाईकोर्ट चला गया और नियुक्ति पर रोक लगा दी गई। फिर से न्यायालय से आदेश के बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई। संशोधित सूची जारी की गई। इसके बाद अक्टूबर महीने के 16- 17 तारीख को दोबारा से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन कराया गया है। अब 15 दिन बीत जाने के बाद भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ गई है। सभी परेशान हैं।

You may have missed