November 8, 2024

पटना में बाईपास रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, दो की मौत व चार घायल

फुलवारी शरीफ (अजीत)। राजधानी पटना में तेज रफ्तार कार ने एक बार फिर कहर बरपाया है। रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास रोड पर तेज रफ्तार से जा रहे कार ने मॉर्निंग वॉक करने वाले व कई राहगीरों को कुचल दिया।

इस हादसे के बाद बाईपास पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल है। लोगों ने कार को घेर कर दो लोगों को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की।

वहीं कार सवार अन्य लोग फरार होकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रामकृष्णा नगर थाना पुलिस बंधक बने लोगों को छुड़ाने पहुंची तो उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

उग्र लोगों के हमले में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। किसी तरह पुलिस बंधक बने कार सवार दो लोगों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस थाना लेकर गई। इधर लोगों की मदद से घायलों का इलाज के लिए आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद क्षेत्र में लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि बाईपास पर पुलिस प्रशासन बेलगाम रफ्तार से जा रहे वाहनों पर रोक लगाने में विफल साबित होती रही है। पहले भी बाईपास पर तेज रफ्तार ने कई लोगों की जान ली है।

दुर्घटना में चांगड़ के 60 वर्षीय कृष्णा राय एवं रामकृष्ण नगर के सोरमपुर निवासी स्वास्थ्य विभाग से रिटायर 65 वर्षीय कर्मचारी की मौत हो गई। घायलों में सोरमपुर के छोटन कुमार व धीरज कुमार समेत दो अन्य घायल हैं।

मौके पर रामकृष्णानगर जक्कनपुर कंकड़बाग पत्रकर नगर समेत आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया। लोगों के अनुसार सुबह 5:30 बजे के आसपास लोग बाईपास किनारे मॉर्निंग वॉक करने निकले थे।

इसी दौरान झारखंड नंबर की एक कार तेज रफ्तार से गुजरी कार सवार नशे में धुत लग रहा था। जिससे कई लोगों पर कार को चढ़ा दिया।इस हादसे में कार की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए।

घटना में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घायलों का इलाज कराने परिजन आस पास के निजी अस्पतालों में जुटी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कार मालिक और कार से फरार हुए लोगों को पता लगाया जा रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed