फुलवारी में चोरों के आतंक से सहमे लोग, बाइक, चेन स्नैचिंग व मोबाइल चोरी जैसी वारदातों को दिया अंजाम
फुलवारीशरीफ । बाइक, चेन स्नैचिंग और मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं से इलाके के लोग परेशान हैं। फुलवारी शरीफ में रोजाना दर्जनों चूड़ियां की घटनाएं हो रही है चोरों के आतंक से लौटते हुए कब कहां से कितनी बाइक, मोबाइल व सामान चोरी हो जाए कह नहीं सकते।
लोगों की मानें तो अधिकतर चोर नाबालिग हैं, जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। कम उम्र होने के चलते पुलिस लड़कों नही पहचान पा रही है कि मासूम से चहेरे के पीछे शातिर कारनामे करने की साजिश रच रहे होते हैं।
वहीं मौर्य बिहार के रहने वाले व रिटायर्ड रेलवे कर्मी की बदमाश मोबाइल लूटकर भाग गए। पीड़ित रेलकर्मी ने स्थानीय थाना में एफआईआर कराई है। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है की आए दिन छिनतई की घटनाएं हो रही हैं।
रेलकर्मी रविन्द्र कुमार ने घटना के बारे में पुलिस को बताया है कि खगौल लख के पास जैसे ही टेंपो से उतरे पहले से घात लगाए उचक्कों ने उनका मोबाइल छीन लिया व फरार हो गए।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही खगौल लख पर मोबाइल छिनतई के मामले में तीन लोगों को जेल भेज गया है और आज फिर उसी जगह पर इस तरह की घटना हुई।
थाना प्रभारी आर रहमान ने कहा कि मामले कि जांच कि जा रही है। वहीं रानीपुर से अंकित राज का मोबाइल भी घर से बुधवार कि सुबह चोरी हो गया। उसने बताया कि मेरा एक और मोबाइल आज से 15 दिन पहले भी चोरी हुआ था जो कि आज तक नहीं मिला।
कई ग्रामीणों ने बताया कि रानीपुर में गांव के कई बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगे हैं। ये लोग स्मैक, गांजा व शराब का सेवन करते हैं। नशे के लिए ही चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। इनके डर से कोई पुलिस को कुछ नही बताता है, जिससे उनका हौसला बढ़ा हुआ है।
उधर, पुलिस इन अपराधिक घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से विफल हुई है। बुधवार की देर शाम पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष जफर हसन की बाइक हारून नगर सेक्टर 2 स्थित रहमत रेसिडेंसी अपार्टमेंट के नीचे पार्किंग से चोरी हो गई। जफर हसन ने बताया कि उन्होंने बाइक चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी है।
फुलवारी के बिड़ला कालोनी के एक व्यक्ति के घर के दरवाजे पर लगे हवा हवाई टेंपो से बैट्री चोरी हो गया। वहीं गाड़ी मालिक राजु कुमार ने बताया कि मैंने शाम में टेंपो दरवाजे पर लाकर लगाया था लेकिन सुबह देखते हैं तो टेंपो से बैट्री गायब है।
राजू कुमार ने बताया कि यहां अक्सर चोरी की घटना होती रहती है। अभी कुछ दिन पहले ही एक हवा हवाई चोरी हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना फुलवारी थाना में दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले कि जांच की जा रही है।