पटना मे गिरती बिजली व्यवस्था के खिलाफ लोगों का उग्र प्रदर्शन, जमकर लगाये नारें
फुलवारीशरीफ़, अजीत। विधुत आपूर्ति प्रमंडल मसौढ़ी अंतर्गत परसा बाजार के कुरथौल, गायत्री नगर, परशुराम चक इत्यादि ग्रामों में गिरती बिजली व्यवस्था एवं अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ रविवार को कुरथौल बाजार पर ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया व आगजनी कर बिजली विभाग पर घुसखौरी और मनमानी का आरोप लगाया। प्रदर्शन का नेतृत्व समाजसेवी भाई दिलीप पटेल और शिवजी यादव ने किया।प्रदर्शन में अशोक कुमार सिंह, बैजनाथ गुप्ता, रविन्द्र पान्डे, आकाश कुमार, निर्मल कुमार आजाद, रमेश दास, रंजीत कुमार, दिनेश प्रसाद, अंकित सिन्हा, धिरेन्द्र कुमार, राजेश यादव, सकल महतो, अमित कुमार, विनोद कुमार सिंह, सुधीर कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा करीब 6 महिना से कुरथौल, गायत्रीनगर, परशुरामचक ग्रामों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह अराजकता हालात में है।बिजली विभाग द्वारा कहा जाता है कि कभी तेतीस हजार तार टूट गया है तो कभी ग्यारह हजार तार टूट गया है तो कभी ग्यारह हजार तार टूट गया है तो कभी ग्रिड में ही आग लग गया है। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग के कनिये अभियंता द्वारा तार बदलने के नाम पर चंदा जमा कर घूस देने की बात कहा जा रहा है।आरोप लगाया कि विधुत प्रमंडल मसौढ़ी अंतर्गत सभी इलाकों में डुप्लीकेट तार लगाया गया है जो बार-बार जल जा रही व टूट जा रही है। जिसकी निष्पक्षता से उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए।बिजली विभाग को चेताया कि अगर कुरथौल पंचायत के ग्रामों में बिजली व्यवस्था में सुधार नही होती है तो विधुत आपूर्ति प्रमंडल, मसौढ़ी और अवर प्रमंडल पुनपुन कार्यालय का घेराव किया जायेगा।