November 9, 2024

PATNA : बिक्रम थानेदार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, किया सड़क जाम, थानेदार ने आरोपों को सिरे से नकारा

पटना। पटना के बिक्रम थाना प्रभारी के खिलाफ लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। थाना के नजदीक शहीद चौक के पास लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और थानेदार के खिलाफ जमकर नारे लगाने लगे।इस दौरान सड़क जाम के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गईं।
सड़क जाम कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि थानेदार ऋतुराज का सांठगांठ बालू माफिया, शराब माफिया और अपराधियों से रहा है, जिसके कारण बिक्रम में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। शराब और बालू माफियाओं का यहां बोलबाला है। थानेदार ऋतुराज के रिजीम में दिनाबीघा गोलीबारी कांड, नगहर हत्याकांड, बेलोरो लूट, गोराखरी गोलीबारी, मोरियावा गांव में पैनाल के लड़का का हत्या, पड़ियावा गांव मे मनीष नामक युवक की छुरा घोंपकर हत्या जैसे कई मामले यहां हुए हैं। लेकिन थानेदार द्वारा अभी तक इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बिक्रम थाना प्रभारी यहां हिटलर की भूमिका अदा कर रहे हैं। थाना पर दलालों का अड्डा है और यहां न्याय के लिए पहुंचने वाले लोगों को प्रताड़ित किया जाता है। लोगों ने बताया कि हाल में ही एक चोरी के मामले में जब वहां प्राथमिकी दर्ज कराने कृषि पदाधिकारी पहुंचे तो उनके साथ बदतमीजी की गई। घंटों बैठाकर उनके साथ गाली गलौज की गई। लोगों ने कहा कि जब तक पुलिस के आला अधिकारी बिक्रम थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तब तक वे घटनास्थल से नहीं हटेंगे।
वहीं, दूसरी तरफ बिक्रम थाना प्रभारी ऋतुराज ने लोगों के द्वारा लगाए गए आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा कि स्थानीय विधायक के थाना पर मनमानी बात नहीं सुनने के कारण उन्होंने लोगों को भड़का कर सड़क जाम करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बिक्रम थाना में प्रत्येक महीने में एक सौ से ज्यादा प्राथमिकी भी दर्ज होती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed