सीवान में तेल से भरा टैंकर पलटा तो लोगों ने मचाई लूट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
सीवान। बिहार के सीवान जिलें के नयागांव में छपरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच 19 पर नयागांव थाना के शेख डुमरी में तेल से भरा एक टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। थोड़ी ही देर में वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। इस बीच टैंकर का चालक वहां से फरार हो गया। तेल की लूट के लिए उमड़ी भीड़ ग्रामीणों ने टैंकर के तेल को लूटना शुरू कर दिया। लोग बाल्टी, कटोरा व जग आदि बर्तनों में तेल भर भर कर ले जाने लगे। इस स्थिति को रोकने व लोगों की भीड़ भड़काने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। बावजूद लोग तेल ले जाने से बाज नहीं आ रहे थे। इस दौरान बीच सड़क पर उक्त टैंकर के पलट जाने से लगभग चार घंटे तक नेशनल हाईवे जाम हो गया। इस जाम के कारण बुधवार से शुरू इंटर की परीक्षा देने सोनपुर जा रही छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जैसे- तैसे वे सभी परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचीं। नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि उक्त टैंकर हाजीपुर से छपरा के तरफ जा रहा था। तेल से भरा टैंकर 12 हजार लीटर पेट्रोल और डीजल भरा हुआ था। इस घटना के बाद जाम हटवाने के लिए दो-दो हाइड्रा मंगवाये गये। उसके बाद किसी तरह उक्त टैंकर को सड़क किनारे खड़े कर दिया गया। घटना स्थल के चारों तरफ पेट्रोल व डीजल बिखरे होने के कारण आग से बचाव को लेकर उक्त टैंकर को चालू करने से मना कर दिया गया। इस दौरान बीच सड़क पर उक्त टैंकर के पलट जाने से लगभग चार घंटे तक नेशनल हाईवे जाम हो गया। जाम के कारण इंटर की परीक्षा देने सोनपुर जा रही छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि कि टैंकर में 12 हजार लीटर पेट्रोल और डीजल भरा हुआ था, जितना तेल लोगों के हाथ लगा वे लूट ले गए। बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद टैंकर को सड़क से हटाया और एनएच पर परिचालन सामान्य कराया गया।