शिवहर में अनोखी योजना की शुरुआत, वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को मिल रहा इनाम, जानें क्या गिफ्ट दिया जा रहा

शिवहर । बिहार सरकार वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए कई तरह की योजना बना रही है। इस संबंध में शिवहर जिला प्रशासन ने अनोखी योजना की शुरुआत की है। डीएम सज्जन राजशेखर ने वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इनाम देने की शुरुआत की है। वैक्सीन लेने वालों को इनाम के तौर पर फ्रिज, कूलर व सोने का सिक्का दिया जा रहा है।

समाहरणालय के सभा कक्ष में डीएम ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के स्वेच्छा से टीका लेने वाले लोगों को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया। डीएम ने कहा कि इस सकारात्मक प्रयास से लोगों में उत्साह का संचार होगा व लोग कोविड टीका के प्रति उन्मुख होकर स्वयं भी टीका लेंगे और परिवार के अन्य सदस्यों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करेंगे। वैक्सीनेशन के मामले में शिवहर जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है। डीएम का कहना है कि शिवहर जिला राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल बन कर उभरेगा।
प्रोत्साहन के रूप में लोगों के बीच एक ग्राम सोना, स्टैंड फैन, ट्रॉली बैग, वाटर प्यूरीफायर, गैस चूल्हा आदि दिए गए। लॉटरी के माध्यम से लोगों का चयन किया गया है। पुरस्कार वितरण का यह कार्यक्रम प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को किया जाएगा। ये पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जुलाई माह तक चलेगा।
टीका लगवाने वाले अब तक चार लोगों को इनाम मिल चुका है। इसमें भोला प्रसाद को 1 ग्राम सोना, जीतू मांझी और सुमरिया देवी को गैस कनेक्शन पूरे किट के साथ और किरण देवी को सूटकेस इनाम के तौर पर मिल चुका है।
डीएम ने बताया है कि मार्च से लेकर अब तक 45 वर्ष के अधिक उम्र के टीका लेने वाले लाभार्थी थे। उनके डेटाबेस के आधार पर प्रखंड स्तर पर इनाम के लिए चयनित किया गया था। उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। मौके पर डीडीसी विशाल राज, एएसडीएम विनीत कुमार, डीपीआरओ कुमार विवेकानंद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।