रविवार को छुट्टियां मनाने गंगा पथ पर उमड़े लोग : ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था ना होने से लगा रहा घंटों जाम, एंबुलेंस भी फंसी
पटना। गंगा पथ पर रविवार को भीषण जाम लग गया। दीघा की तरफ से जाने वाले मार्ग पर पहले गोलंबर के पास शाम के समय लंबा जाम लग गया। इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही लोगों बताया कि जाम ऐसा लग गया था कि पीएमसीएच जाने वाली एक-दो एंबुलेंस भी फंसी रही। स्थानीय लोगों ने इसके बाद दीघा थाने को जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद यातायात को सुगम बनाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक रविवार को दीघा गंगा पथ पर जाम लग जाता है। काफी संख्या में लोग रविवार की शाम को छुट्टी बिताने यहां आते हैं। ऐसे में वाहनों की तितर-बितर पार्किंग की वजह से जाम लगता है। बता दें कि राजधानी पटना में जब से गंगा पथ की शुरुआत हुई है तभी से यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। आए दिन यहां लोग शाम के समय भ्रमण करने चले जाते हैं वहीं रविवार के दिन जब सभी जगह की छुट्टियां होती है तो लोग अपने परिवार के साथ पटना की इस नए पिकनिक स्पॉट पर छुट्टियों का आनंद लेते हैं। आज से कुछ समय पहले जब गंगा पथ की शुरुआत हुई थी तब पहले रविवार को यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी जिसको देखते हुए कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। उसके बाद पटना जिला प्रशासन ने यह बयान दिया था कि हम गंगा पथ पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करेंगे जिसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था में कोई भी रुकावट नहीं आएगी लेकिन रविवार को लगा जाम पटना जिला प्रशासन के दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है।