February 8, 2025

नाव से गंगा नदी पा कर रहे लोग डूबे, एक की बची जान व चार लापता

हाजीपुर । हाजीपुर के महनार इलाके में गंगा नदी में एक नाव डूब गई। दियारा के इलाके में यह घटना हुई है। दियारा में सब्जी की खेती करने वाले लोग नाव से गंगा नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। दियारा इलाके में सब्जी तोड़ने के बाद उसे नाव पर रखकर यह लोग वापस महनार लौट रहे थे।

यह घटना महनार के पलवाईया दियारा में हुई है। नाव का संतुलन गंगा नदी में बिगड़ गया इसके बाद यह डूब गई। नाव पर सवार एक किसान अपनी जान बचाने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे डूबने से बचाया है लेकिन अभी भी 3 से 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी है। गंगा नदी के किनारे बड़ी तादाद में लोग मौजूद हैं। लगातार लोग यह कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह हादसे का शिकार हुए लोगों का पता लगाया जाए। कुछ लोगों का कहना है कि नाव पर तकरीबन दर्जन भर लोग बैठे थे हालांकि कोई पक्के तौर पर जानकारी नहीं दे पा रहा है।

You may have missed