बेतिया में मोबाइल छिनकर भाग रहे दो चोरों को लोगों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई, किया पुलिस के हवाले
बेतिया। बिहार के बेतिया जिले में सोमवार को 2 बदमाश राहगीर से मोबाइल झपट्टा मार कर भाग रहे थे। अन्य राहगीरों ने चोर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को राहगीरों के चंगुल से छुड़वाया और इन्हें थाने लेकर आई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया-मोतिहारी नेशनल हाईवे स्थित नानोसती चौक के पास की है। हालांकि, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाश को पकड़ कर थाना लेकर आई और पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक युवक की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत मनुआपुल निवासी शत्रुघ्न साह के बेटे विकास कुमार (22) के रूप में हुई है। दूसरा बदमाश जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झगड़ा गांव निवासी मंजूर आलम के बेटे इमरान आलम (24) है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों झपट्टामार गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। दोनों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा। स्थानीय ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपकडी गांव निवासी रविन्द्र कुशवाहा बाइक से नानोसती की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर फोन आया और वह मोबाइल से बात करने लगे। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार विकास कुमार और इमरान आलम मोबाइल झपट कर भागने लगे। दोनों का संतुलन बिगड़ गया और गिर पड़े। गिरने के बाद भी दोनों युवक मोबाइल लेकर भागने लगे। हालांकि, अगल-बगल के लोगों ने देख लिया। दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया और पिटाई कर दी। फिलहाल, पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया है।