February 8, 2025

पटना बाईपास इलाके रंगदारी मांगने आए दो अपराधियों को लोगो ने पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले, दोनों गिरफ्तार

फूलवारीशरीफ, (अजीत)। राजधानी पटना के 70 फुट बाईपास इलाके में रहने वाले एक शो रुम के मालिक से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने आये दो बदमाशों को शो रूम के मालिक को सक्रियता से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार रंगदारों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। 70 फुट बाईपास इलाके में रहने वाले अक्षय कुमार का पूनपुन में अमन विजन टीवी और इलेक्ट्रॉनिक सामानों का शो रूम हैं। बेउर थाना की पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों से व्यवसायी अक्षय कुमार से मोबाईल के जरिये बदमाश 5 करोड़ की रंगदारी की मांग कर रहे थे। इस सम्वन्ध में पुलिस को व्यवसाई ने सूचित कर रखा था। इस बीच गुरुवार को दुबारा कॉल कर रंगदारी मांगे जाने पर व्यवसाई अक्षय कुमार ने चालाकी करते हुए रंगदारों को बीस लाख की रकम देने का लालच देकर अपने बाईपास में 70 फूट रोड वाले घर पर बुलाया। शो रूम मालिक अक्षय कुमार ने रंगदारों से कहा था की उनके पास 5 करोड़ की राशि नही है लेकिन रंगदारों ने कहा कि रंगदारी नही दोगे तो जान से मार दिए जाओगे। इसके बाद शो रूम के मालिक और उनका परिवार काफी परेशान और खौफ में आ गया था। इसके बाद कई बार रंगदारों ने शो रूम मालिक को हड़काते रहे। इसके बाद शो रूम मालिक अक्षय ने रंगदारों से कहा कि बीस लाख की रकम दे सकते है।

इसके बाद बदमाश बीस लाख की रकम लेंने के लिए तैयार हुए। अक्षय ने रंगदारों से सत्तर फुट रोड में बुलाया। गुरुवार को रंगदारों को बीस लाख की रकम देने की बात तय हो गयी थी। इसके बाद व्यवसायी अक्षय ने एक रणनीति बनाकर अपने कुछ लोगो को जमा कर लिया था और जैसे ही गुरुवार की शाम रंगदारी मांगने दो अपराधी पहुंचे तो लोगो ने पकड़ कर बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई करने लगे। इस मामले को लेकर 70 फुट रोड में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस को खबर देकर बुलाया गया।

घटना की छानबीन करने एएसपी मनीष कुमार सिन्हा भी बेउर थाना पहुंचे। बेउर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में शशि कुमार गांधी मैदान इलाके का रहने वाला है एवं अजय बहादुर सिंह जोकि बक्सर के रहने वाले हैं। फिलहाल अजय एयरपोर्ट थाना के महुआबाग में रहता है। वही अजय पटना में ओला ड्राइवर का काम करता है। इन लोगों ने कुछ दिन पूर्व अमन शोरूम के मालिक से 5 करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की थी। गुरुवार को दोनों अपराधी रंगदारी का पैसा लेने अक्षय के घर पहुंचे थे। इसी क्रम में पूर्व से सुनियोजित ढंग से तैयारी किए अक्षय ने दोनों अपराधियों को धर दबोचा है और पुलिस के हवाले किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अक्षय कुमार ने बेउर थाने में अपराधियों के खिलाफ रंगदारी मांगने का लिखित आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

 

 

You may have missed