पटना के मीठापुर बस स्टैंड में लड़की का पर्स छीनकर भागा चोर, लोगों ने दौड़कर पकड़ा, जमकर पिटाई

पटना । मीठापुर बस स्टैंड के पास सोमवार की सुबह बस पकड़ने के लिए जा रही लड़की से चोर पर्स छीनकर भागने लगा। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर लोगों ने चोर को दौड़कर पकड़ लिया।

इसके बाद लोगों ने जमकर चोर की पिटाई की। इस बीच इस घटना की जानकारी जक्कनपुर थाने को दी गई, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन लोग चोर की पिटाई करते रहे। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस चोर को लेकर थाने ले गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैग छीन कर भाग रहा चोर लड़की का पीछा काफी देर से कर रहा था। जैसे ही लड़की मीठापुर बस स्टैंड के गेट नंबर एक पर पहुंची, पहले से रेकी कर रहा युवक झपट्टा मारकर हाथ से बैग छीनकर भागने लगा।
पीड़िता के अनुसार पर्स में 50 हजार रुपये के अलावा एटीएम कार्ड और मोबाइल भी था। इधर, जक्कनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला की जानकारी उन्हें मिली है और पूरी जानकारी थाना पहुंचने के बाद ही दे पाएंगे।