मुजफ्फरपुर : लोगों ने प्रतिबंधित मांस की आशंका पर ड्राइवर को जमकर पीटा, ट्रक जब्त, खूब हुआ हंगामा

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में प्रतिबंधित मांस की आशंका पर स्थानीय लोगों ने हड्डियों से भरा एक ट्रक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। वही हड्डियां देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। इसके बाद चालक की जमकर पिटाई शूरु कर दी गई। मामला मुज़फ़्फ़रपुर के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गोलंबर के समीप की है। घटना के दौरान मौके पर अफरातफरी की स्तिथि बनी रही। वहीं लोगों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। जिसकेल बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। लोग ट्रक चालक को जमकर पीट रहे थे। पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए जैसे तैसे ट्रक चालक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। जबकि, ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

इधर, चालक से थाने पर पूछताछ की जा रही है। चालक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह छपरा से जानवरों की हड्डियां लेकर निकला था। उसे समस्तीपुर पहुंचाना है। इस मामले में सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि हड्डियों से लदा एक ट्रक जब्त की गई है। बताया जा रहा कि खाद्य के लिए इसे ले जाया जा रहा था। हालांकि पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है, और कागजात मांगा गया है। मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है। जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल छानबीन जारी है।