बुद्धा कॉलोनी में जाली नोट चला रहे युवक को लोगों ने जमकर पीटा, 2500 रुपए देना पड़ा जुर्माना

पटना। राजधानी के पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके के जिला निबंधन परामर्श केंद्र के ठीक सामने बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। शनिवार को सुबह में प्रशांत नाम का युवक कॉर्नर की दुकान से सिगरेट लेने के बाद जाली नोट दुकानदार को पकड़ाकर भागने लगा। उसी दौरान दुकानदार बाइक सवार युवक पर झपटते हुए चोर चोर चिल्लाने लगा। तभी वहां मौजूद लोगों की मदद से युवक पकड़ा गया। इस भागम-भाग में दुकानदार का पैर भी प्रशांत की बाइक में फंस गया। दुकानदार के पैर में चोट आ गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बीच सड़क पर युवक की पिटाई होने लगी। दुकानदार सुनील यादव ने बताया कि इससे पहले यही युवक 1500 रुपए का सामान लेने के बाद इसी तरह से भाग गया था। आज भी 10 सिगरेट ली। 18 रुपए के हिसाब से मेरा 180 रुपए हुआ। उसी बीच एक दूसरा ग्राहक आ गया। लेकिन मेरे दिमाग में था कि कहीं फिर ये लेकर भाग नहीं जाए। क्योंकि प्रशांत ने बाइक स्टार्ट रखी था। 200 का जाली नोट थमा कर जैसे ये भागने का प्रयास किया। तब तक हम पीछे से पकड़ लिए। लेकिन ये मुझे रगड़ते हुए आगे बढ़ने लगा। फिर मैं चोर चोर चलाया जिसके बाद पकड़ा गया। मार खाने के बाद युवक ने दुकानदार से माफी मांगी। भीड़ इकठ्ठी हुई तो युवक खुद को सरकारी कर्मी बताने लगा। कार्ड दिखाने लगा। जिसके बाद लोगों ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत कराया। हालांकि, इसके लिए उसे 2500 रुपए दुकानदार के फोन पे पर देने पड़े। इसी बीच किसी ने डायल 112 पर कॉल कर दिया। लेकिन लेट से पहुंची डायल 112 की टीम के आने से पहले युवक निकल गया। जिस फोन पे से रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। उसमें युवक का नाम प्रशांत आर आर दिखा रहा था। घटनास्थल पर मौजूद सुधीर ने बताया कि युवक विभाग का अपना आई कार्ड दिखाने लगा। जिसके बाद पेमेंट लेने के बाद उसे छोड़ दिया गया।
