February 7, 2025

हमारी सरकार सबको नौकरी देने का काम कर रही और बीजेपी वाले लोगों पर छापे मरवा रहे : उपमुख्यमंत्री

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को जापान दौरे के बाद राजद कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने बताया कि आज बिहार के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सभी को नियुक्ति पत्र दिया जाना है हम लोगों का कमिटमेंट था कि बिहार नौकरी और रोजगार के मामले में आगे हो और सभी युवाओं को इसका लाभ मिले और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समय से परीक्षा ली गई और उसका रिजल्ट भी समय से निकाल दिया गया, यह अपने आप में बड़ी बात है। तेजस्वी ने कहा की आज का दिन ऐतिहासिक है। बिहार में एक दिन, एक साथ, एक विभाग में रिकॉर्डतोड़ 𝟏 लाख 𝟐𝟎 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र मिलेगा, यह तो अभी शुरुआत है। महागठबंधन की बिहार सरकार में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम अपने नौकरी, सामाजिक न्याय के साथ समावेशी विकास, आर्थिक न्याय, समता और सौहार्द के सभी वादों को पूरा कर रहे हैं। तेजस्वी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि हमारी सरकार तो नौकरी बांटने का काम करती है लेकिन यह लोग केवल ईडी और सीबीआई से विपक्षी नेताओं पर छापा मरवाने का काम करते हैं। तेजस्वी यादव ने साफ किया कि बिहार शिक्षक नियुक्ति को लेकर महागठबंधन के अंदर क्रेडिट लेने के लिए कोई होड़ नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए हम धन्यवाद देते हैं कि युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। हम लोग मिलजुलकर काम कर रहे हैं, इसमें किसी से कोई बात नहीं है। राज्य में समाजवादी सरकार है। सिर्फ काम करना हमारा उद्देश्य है। तेजस्वी ने कहा कि लगातार रोजगार सृजन और नियुक्ति के कारण भारतीय जनता पार्टी के लोग बेचैन हैं। हमको तो लग रहा है कि यहां हम लोग नौकरी बाटेंगे और कहीं सीबीआई और ईडी के लोग छापा मारेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि हम लोगों का फोकस काम पर हैं। जिसको बयानबाजी करना है, करें लेकिन इससे हमलोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता।

You may have missed