February 23, 2025

पालीगंज के विभिन्न थानों में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

पटना। राजधानी पटना के पालीगंज में आगामी होली पर्व के दौरान इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर अनुमंडल अंतर्गत ख़िरीमोड व पियरपुरा थाने में गुरुवार को शांति समिति की बैठक बुलाई गई। जानकारी के अनुसार खिमोड थाना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसआई रूदल कुमार सिंह व पियरपुरा थाने में आयोजित बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया। वही मौके पर मौजूद बुद्धिजीवियो को बताया गया कि इस वर्ष रमजान के महीने में होली पर्व मनाई जा रही है। वही लोकसभा चुनाव को लेकर इलाके में आचार संहिता भी लग चुकी है। जिसे देखते हुए धारा 144 व आचार संहिता का पालन करते हुए होली पर्व मनाना है। इस दौरान डीजे, लाउडस्पीकर सहित अश्लील गानों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगी। वही नशेड़ियों व मादक पदार्थो के बिक्रेताओं के खिलाफ कड़ी व सख्त कार्यवाई किया जाएगा। होली का पर्व प्रेम पूर्वक मनाना है। पर्व के दौरान अशांति फैलानेवाले असमाजिक लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। वही बैठक में मौजूद बुद्धिजीवियों से आग्रह किया गया कि यदि इलाके में कही भी अप्रिय घटना घटने की संभावना हो उसकी सूचना पुलिस को अविलम्ब दें ताकि समय रहते उसपर नियंत्रण किया जा सके। मौके पर अरुण कुमार, त्रिलोकीनाथ ओझा, जितेंद्र कुमार, कृष्णनंदन प्रसाद, राधेश्याम राम, अनिल कुमार, अजित कुमार, अरुण कुमार, सन्तोष कुमार, राजेश कुमार, चन्दन कुशवाहा, मुखिया दशरथ राम, लालकेश्वर यादव, सरपंच अमित कुमार, (मिथुन तिवारी), बुन्देल यादव, मो. जुबैर, मो. सलाहुद्दीन, विजय कुमार, आनन्द राज, मदन यादव, ललन यादव, अजित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You may have missed