बिहार : एम-2 मॉडल ईवीएम से होगा पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला

पटना । बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव एम-2 मॉडल ईवीएम से होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने एम-3 मॉडल ईवीएम का पंचायत चुनाव में इस्तेमाल नहीं करने का फैसला लिया है। आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि एम-2 मॉडल ईवीएम से ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले मेमोरी कार्ड युक्त मल्टी पोस्ट ईवीएम (एम-3) से पंचायत चुनाव कराने का निर्णय लिया था। इसमें एक साथ सभी छह पदों के लिए चुनाव हो सकते थे। इसमें एक चिप को ही चुनाव के बाद निकालने और उसे सीलबंद करने की जरूरत होती है।

एक कंट्रोल यूनिट के साथ छह बीयू को जोड़ा जा सकता था। शेष ईवीएम का उपयोग फिर दूसरे स्थान पर चुनाव के लिए किया जा सकता है। लेकिन, भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग के बीच उच्च स्तरीय बातचीत के बाद एम-2 मॉडल ईवीएम से ही पंचायत चुनाव कराने का फैसला लिया गया।

एम-2 मॉडल ईवीएम दूसरे राज्यों से जिलों में मंगाने के बाद उसकी फर्स्ट लेवल जांच (एफएलसी) के लिए भारत निर्वाचन आयोग से संबंधित कंपनियों के इंजीनियरों को भेजने का अपील की है। सभी ईवीएम की जांच के बाद ही जिलों को चुनाव कराने के लिए सौंपा जाएगा। एम-2 मॉडल ईवीएम बनाने वाली कंपनियों के इंजीनियर बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट को जोड़कर चुनाव के लिए तैयार करेंगे।

आयोग के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दो लाख आठ हजार बैलेट यूनिट (बीयू) व एक लाख 88 हजार कंट्रोल यूनिट (सीयू) दूसरे प्रदेशों से मिलेगा। इसे लाने के लिए सभी जिलों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।

You may have missed