BIHAR : PDS लाभुकों को गेहूं के बदले अब मिलेगा चावल, भारत सरकार का निर्णय : लेसी सिंह

पटना। जदयू मुख्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संसदीय कार्य व शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह शामिल हुईं।
इस दौरान पत्रकारों से बातीचीत करते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीडीएस के माध्यम से जो पहले 3 किलो चावल और 2 किलो गेंहू दिए जाने का प्रावधान था। भारत सरकार के नए निर्णय के अनुसार लाभुकों को अब गेहूं के बदले चावल ही दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह भारत सरकार का निर्णय है, ऐसे में इस निर्णय को बिहार में भी लागू किया जाएगा।
