पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक नारायण ठाकुर पत्नी समेत पहुंचे वन देवी के मंदिर,दर्शन कर पूजा-अर्चना
बिहटा। पटना डेयरी प्रोजेक्ट के एम डी नारायण ठाकुर अपने पत्नी के साथ बिहटा के प्रख्यात वन देवी धाम में पहुंचकर दर्शन किया तथा पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी शितलेश्वर मिश्र के छोटे पुत्र आकाश मिश्र ने विधिवत पूजा कराया । पिछले पांच वर्षों से अमहारा निवासी पत्रकार अमित्रजीत पीडीपी के एमडी नारायण ठाकुर को पटना को वन देवी आने का निमंत्रण देते रहे । आज जाकर मा की कृपा से दोनों जोड़ी दर्शन का लाभ लिया। एम डी ने कहा कि यहां दर्शन करने से ही अत्यंत शांति महसूस हुई। यह स्थान पूर्ण रूपेण जागृत स्थान है ।