बिहार के नियोजित शिक्षकों के बकाया वेतन के भुगतान का आदेश
पटना। बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए राहत वाली खबर है। बिहार सरकार के फैसले के बाद दो दिनों में नियोजित शिक्षकों की बकाया सैलरी के भुगतान हो जाएगा। राज्य सरकार ने समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों को जून और जुलाई का एकमुश्त वेतन भुगतान करने का आदेश सभी जिलों को दिया है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को 1648 करोड़ 84 लाख 19 हजार 430 रुपये सभी जिलों को जारी किया गया। जिसके बाद अब दो दिनों के भीतर शिक्षकों की दो महीने की बकाया सैलरी का भुगतान हो जाएगा।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री के मुताबिक प्रारंभिक शिक्षकों को वेतन भुगतान करने के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही, वेतन भुगतान संबंधी प्रतिवेदन मुख्यालय को मुहैया कराने को कहा गया है।
मालूम हो कि नियोजित शिक्षकों की बकाया सैलरी के भुगतान को लेकर पत्र जारी किया है। पत्रांक संख्या 5409 में यह साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि जून और जुलाई 2021 तक के वेतन भुगतान के लिए आवश्यक राशि सोलह अरब अड़तालीस करोड़ चौरासी लाख उन्नीस हजार चार सौ तीस रुपये उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि दो दिनों के अंदर शिक्षकों की बकाया सैलरी का भुगतान कर दिया जाए। गौरतलब है कि नियोजित शिक्षकों का जून और जुलाई महीने का वेतन बकाया था। जिसको लेकर कई जिलों के शिक्षक संघों ने जल्द से जल्द वेतन जारी करने की मांग की थी।