बिहार के नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 16.93 अरब रुपए जारी, जल्द खाते में जाएगी राशी
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2022/12/03-11.jpg)
पटना। बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए 16 अरब 93 करोड़ 19 लाख 50 हजार 550 रुपए जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने राशि विमुक्ति का आदेश निर्गत कर दिया है। इसके तहत प्रारंभिक विद्यालयों में नगर निकाय, पंचायत समितियों व ग्राम पंचायत अंतर्गत नियोजित शिक्षक का वेतन भुगतान किया जाएगा। दरअसल, इन शिक्षकों के वेतन के भुगतान के लिए 29 अरब 24 करोड़ 6 लाख 93 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है। ये राशि तीन किस्तों में मिलनी थी। इस संबंध में इसी वर्ष 20 मई को ही शिक्षा विभाग का आदेश भी निर्गत हो चुका है। अब तक दो किस्तों में 19.02 अरब का भुगतान हो चुका है। अब सरकार ने तीसरी किस्त के रूप में 16.93 अरब जारी किया है। इसके तहत प्राथमिक शिक्षक नगर निगम नियोजित शिक्षक के लिए 19 करोड़, नगर परिषद नियोजित शिक्षक के लिए 29.21 करोड़, नगर पंचायत नियोजित शिक्षक के लिए 40.85 करोड़, प्रखंड नियोजित शिक्षक के लिए 9.17 अरब और नगर पंचायत नियोजित शिक्षक के लिए 14.90 करोड़ रूपए का आवंटन किया गया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)