January 10, 2025

काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह आज करेंगे निर्दलीय नामांकन, एनडीए की बढ़ेगी मुश्किल

रोहतास। पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार में जुटे भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और फेमस सिंगर पवन सिंह आज काराकाट लोकसभा सीट के लिए नोमिनेशन फाइल करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों से सहयोग और आशीर्वाद देने की अपील की है। आज वह डेहरी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पवन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर काराकाट लोकसभा सीट के लिए पर्चा भरेंगे। इसके बाद वह रोहतास जिले के डेहरी में अखोढ़िगोला स्थित प्रेम नगर हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लोगों से रैली में आने की भी अपील भी की। जनता से आशीर्वाद मांगते हुए काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि मेरे प्रिय काराकाट लोकसभा क्षेत्रवासियों, 9 मई को आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से, मैं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। इस अवसर पर विशाल नामांकन सभा का आयोजन भी ‘प्रेमनगर हाई स्कूल मैदान, अखोढ़िगोला, डेहरी’ में किया जा रहा है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मेरा हौसला बढ़ाएं तथा अपना समर्थन प्रदान करें। बता दें कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा उनका सबसे पहले बंगाल के आसनसोल से लोकसभा का टिकट दिया गया था लेकिन बिहार से चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए उन्होंने अपना टिकट वापस कर दिया था जिसके बाद अब वह काराकाट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं। हालांकि बीजेपी उनको समझने का लगातार प्रयास कर रही है लेकिन इस बार भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह चुनाव लड़ने के मूड में आ गए हैं और उन्होंने यह साफ कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए वह काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़कर रहेंगे।
राजपूत वोटरों को काटकर उपेंद्र कुशवाहा की परेशानी बढ़ाएंगे पवन सिंह
पवन सिंह को समझने के लिए भाजपा ने बीते दिनों भोजपुरी के स्टार दिल्ली से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी को बिहार भेजा था लेकिन पवन सिंह ने साफ कहा कि इस बार वह चुनाव लड़ेंगे और जनता के आशीर्वाद से जीतेंगे। हालांकि राजनीति के जानकार इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा को कमजोर करने के लिए बीजेपी ने जानबूझकर पवन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, क्योंकि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में राजपूत मतदाताओं की संख्या तकरीबन 2 लाख के आसपास है इसके बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पवन सिंह चुनावी मैदान में उतरकर उपेंद्र कुशवाहा का वोट कटेंगे क्योंकि राजपूत समाज से आने वाले पवन सिंह को काराकाट लोकसभा में राजपूतों का समर्थन मिलने की संभावना है। जिसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों और कुशवाहा समाज के लोगों में भाजपा के खिलाफ नाराजगी और असंतोष है हालांकि भाजपा लगातार प्रयास कर रही है कि पवन सिंह या तो नामांकन ना करें या फिर नामांकन करने के बाद अपना नामांकन पत्र वापस ले ले। वैसे में 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की हॉट सीट बनी काराकाट लोकसभा में आगे आने वाले समय में क्या होगा यह देखना दिलचस्प होगा

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed