पवन सिंह लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, किया बड़ा ऐलान, बीजेपी में होगी वापसी

पटना। भोजपुरी के सुपर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह ने कहा है लोकसभा चुनाव के बाद मैं बिहार विधानसभा चुनाव जरूर लडूंगा। बीजेपी के टिकट चुनाव लड़ने के सवाल पवन सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए, सबकुछ पता चल जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी जीत से ज्यादा चर्चा तो हार की है। पवन सिंह ने एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ये बयान दिया है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा- ‘अगर पवन सिंह बीजेपी से लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।’ हालांकि, उन्होंने अभी यह साफ नहीं किया कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। जब उनसे बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए, सबकुछ पता चल जाएगा। पवन सिंह की इस ऐलान के बाद उनकी बीजेपी से नजदीकियों की चर्चा तेज हो गई है। बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि टिकट देने का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा, लेकिन यह भी जोड़ा कि राजनीति में कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है।
लोकसभा चुनाव में मिली थी हार
भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह 2024 में बीजेपी से अलग होकर काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे। उस दौरान उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी साथ नजर आईं थी। हालांकि, पवन सिंह यह चुनाव हार गए थे।
बीजेपी नेताओं से लगातार संपर्क में है पवन सिंह
पवन सिंह पिछले कुछ समय से बीजेपी नेताओं के करीब नजर आ रहे हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी नेताओं को लगातार जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। उदाहरण के तौर पर, 2 फरवरी को उन्होंने बीजेपी नेता और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को बधाई दी थी। इससे पहले, 1 फरवरी को उन्होंने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और 8 जनवरी को बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। उनकी इन गतिविधियों को बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
पत्नी ज्योति सिंह भी लड़ेंगी चुनाव
दिलचस्प बात यह है कि पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि राजनीति में दोनों की भूमिका कैसी रहती है। गौरतलब हो कि, 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने बीजेपी से अलग होकर काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। उस दौरान उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी उनके चुनाव प्रचार में सक्रिय थीं। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने एनडीए औऱ महागठबंधन के प्रत्याशियों को कांटे की टक्कर दी थी।
