मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड : जांच प्रगति रिपोर्ट पेश नहीं कर पाई सीबीआई, हाईकोर्ट नाराज
CBI SP के तबादले पर CBI से जवाब तलब
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड की जांच कर रही सीबीआई ने पटना हाईकोर्ट में आज जांच प्रगति रिपोर्ट पेश नहीं कर पायी। चीफ जस्टिस एम आर शाह की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान जांच प्रगति रिपोर्ट पेश नहीं किये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहीर की। इसके साथ ही चीफ जस्टिस एम आर शाह की खंडपीठ ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के यौन शोषण मामले की जांच कर रहे सीबीआई एसपी के तबादले पर सीबीआई से जवाब तलब किया। हाईकोर्ट ने सीबीआई को अगली सुनवाई में जांच रिपोर्ट पेश करने का सख्त निर्देश दिया, साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा कि जांच से संबंधित जानकारियां बाहर कैसे आ रही हैं। 27 अगस्त को मामले पर फिर सुनवाई की होगी।
तबादले पर बिहार की सियासत है गरमायी: गौरतलब हो कि बालिका गृह दुष्कर्म कांड की जांच कर रही सीबीआई के एसपी जेपी मिश्र के तबादले पर बिहार की सियासत गरमायी हुई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि बिहार के राज्यपाल के तबादले के बाद सीबीआई के एसपी का तबादला कर दिया गया। जबकि अब जांच की आंच ब्रजेश ठाकुर की डायरी में मेंशन ‘पटना सर’ तक पहुंच रही थी। वहीं कांग्रेस नेता और एमएलसी प्रेमंचद मिश्रा ने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप केस मामले में कई राज उजागर हो रहे थे और अचानक एसपी का तबादला करने से जांच प्रभावित होने की पूरी-पूरी संभावना है।