समस्तीपुर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने पटना की महिला का किया यौन शोषण, केस दर्ज हुआ तो हुआ आरोपी
पटना। समस्तीपुर सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ. चंदन चौधरी पर पटना की एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में युवती ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद महिला थाने की पुलिस समस्तीपुर पहुंची। हालांकि पटना पुलिस के आने की भनक पर डॉ. चौधरी सदर अस्पताल से फरार हो गया, जबकि उसकी ड्यूटी लगी हुई थी। वहीं पटना पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी सिविल सर्जन को दी है। वही सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पटना पुलिस द्वारा उन्हें यौन शोषण से संबंधित मामले की जानकारी दी गई है मामला गंभीर है इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के लीगल सेक्शन से संपर्क कर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि डॉ. चौधरी पर लगे आरोप को लेकर पटना महिला थाने की पुलिस चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए समस्तीपुर पहुंची थी, लेकिन वह अस्पताल में नहीं मिला। स्थानीय पुलिस को भी उनके साथ भेजा गया था।
शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप
बताया यह जा रहा है कि पटना की एक युवती द्वारा डॉ. चंदन चौधरी पर शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि पटना में रहते हुए डॉ. चौधरी पीड़िता के संपर्क में आए थे। शादी का झांसा देकर उसके साथ कई वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाया। अब शादी से इंकार कर रहे हैं।