February 4, 2025

पटना विश्वविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने थामा जदयू का दामन,विधान पार्षद रणवीर नंदन के उपस्थिति में हुए शामिल

पटना।पटना विश्वविद्यालय के अनेकों छात्राओं एवं छात्रों ने छात्र जदयू की सदस्यता ग्रहण की। विधान पार्षद डाॅ0 रणबीर नंदन के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने इन छात्राओं एवं छात्रों को पार्टी की सदस्यता दिलायी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ0 रणबीर नंदन ने कहा कि आज छात्र जदयू जनता दल यूनाईटेड का एक मजबूत प्रकोष्ठ है एवं समस्त बिहार में छात्र एवं छात्राएं मानयवर नीतीश कुमार जी के छात्र हित में किए गये कार्यों की प्रेरणा से जदयू की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। डाॅ0 नंदन ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार के 16 प्रतिशत छात्र मतदाताओं की अहम भूमिका है और छात्र जदयू के सभी नेता संगठन की शक्ति बढाने के लिए जी जान से लगे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि हमें मेहनत कर संगठन को संवार कर मान्यवर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाना है। इस मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वालों में आशिका कुमारी, रिंकी कुमारी, रिमझिम त्रिपाठी, इंद्राणी कुमारी, कुमारी पल्लवी, राधिका पटेल, खुशबु कुमारी, डाॅ0 ऐंजल, सारिका वर्मा, शीतल शर्मा, आलिया जायसवाल, कार्तिका सिन्हा, मनोहर कुमारी, रंजीत सिंह, अनिकेत कुमार, रविशंकर, जितेन्द्र सिन्हा, आदित्य राज शामिल हैं। इसके अलावा मगध विवि के दर्जनों छात्र नेताओं ने भी जदयू की सदस्ता ग्रहण की। इस मौके पर छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल, पटना विवि के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, शादाब आलम, राज सिन्हा सहित कई छात्र नेता मौजूद थे।

You may have missed