February 7, 2025

तेज रफ्तार का कहर : पटना के गौरीचक में ट्रक ने दो छात्रों को कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पटना। पटना में तेज रफ्तार का कहर जारी है। ताजा मामला गौरीचक थाना क्षेत्र का है। जहां एक बेलगाम ट्रक ने साइकिल सवार दो छात्रों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना से गुस्साए लोगों ने दोनों शवों को पटना-गया हाइवे पर रख जाम कर दिया और हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया। मृतक की पहचान शेखपुरा गांव निवासी अजीत कुमार के पुत्र निखिल कुमार (16) और कंसारी गांव सनी (17) के रूप में हुई। दोनों इंटरमीडिएट के छात्र थे।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को दो छात्र ट्यूशन पढ़ने साइकिल से बेलदारीचक जा रहे थे, तभी गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक-कंसारी के पास सामने से आ रहे बेलगाम ट्रक ने दोनों छात्र को रौंद दिया। आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और घटना से गुस्साए लोगों ने दोनों शवों को पटना-गया हाइवे पर रख जामकर दिया व हंगामा करने लगे। स्थानीय लोग हाईवा चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग कर रहे थे। इस कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया। वहीं प्रशासन द्वारा दोनों परिवार को तत्काल 20-20 हजार का चेक प्रदान किया गया। पुलिस ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग माने और जाम खत्म हुआ। करीब दो घंटे बाद सड़क पर आवागमन सामान्य हुआ।
मृतक के परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह निखिल अपने दोस्त सनी के साथ सोमवार को साइकिल से बेलदारीचक ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार हाईवा से कुचल कर दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा जल्द ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

You may have missed