पटना स्थित महावीर मंदिर भी 31 मार्च तक के लिए दर्शन के लिए होगा बंद,रामनवमी की तैयारी पर पड़ सकता है असर
पटना विश्वव्यापी संक्रामक बीमारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव तथा संक्रमण के खतरों के मद्देनजर पटना वासियों के लिए एक निराशा भरी खबर है।प्राप्त सूचना के अनुसार पटना के पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर आज रात्रि से आगामी 31 मार्च तक के लिए श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु बंद किया जाएगा।यह फैसला बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड ने लिया है।इस फैसले पर महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने निराशा जतायी है।बोर्ड के फैसले पर आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि मंदिर बंद करने की फैसला से दुख हुआ है।इस तरह मंदिर को बंद करना उचित नहीं है।उन्होंने कहा कि नित्य दिन मंदिर में जाकर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग व्यवस्था की जानी चाहिए।उन्होंने बताया कि भीड़ पहले से कम हो गई है।मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मंदिर को सैनिटाइज भी किया गया गया है।उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के तथाकथित खतरों से निपटने के लिए मंदिर ने पूरी तैयारी कर रखी थी।ऐसे में कुछ अलग व्यवस्था अपनाए जाने की जरूरत थी।उन्होंने बताया कि रामनवमी की तैयारी मंदिर के खुलने के बाद ही संभव है।आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि अयोध्या में भी राम मंदिर को बंद नहीं किया गया है।